रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कालजयी रचना "काल-प्रेरणा" पुस्तक का अवलोकन किया, विषय वस्तु को सराहा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कालजयी रचना "काल-प्रेरणा" पुस्तक का अवलोकन किया, विषय वस्तु को सराहा

@ कमलेश पांडेय/नई दिल्ली

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आईएएस अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह, सम्प्रति जिलाधिकारी बहराइच, उत्तरप्रदेश द्वारा लिखित कालजयी रचना "काल-प्रेरणा" पुस्तक का अवलोकन किया और इसके विषय-वस्तु को सराहा। इस पुस्तक को लिखने में लेखक डॉ सिंह को उनसे भी ऊर्जा, प्रेरणा व सराहना मिली है। 

दरअसल, कोविड काल के दौरान जब नगर आयुक्त, गाजियाबाद की हैसियत से लेखक उनसे मिले थे तो उनके व्यक्तित्व से काफी प्रभावित हुए थे। वो उनके ओज-तेज से काफी प्रभावित हुए और उनमें एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। इसके अलावा भी विभिन्न मौके पर लेखक उनसे मिलते रहे हैं और आशीर्वचन ले चुके हैं। इस पुस्तक के छाया चित्र खंड में उस मुलाकात की फोटो भी लेखक ने दी है जो प्रेरणा स्वरूप है।

लेखक ने मुजफ्फरनगर निवासी सचिन कुमार गोयल के माध्यम से यह पुस्तक उन्हें भेजी, जिसका उन्होंने आदि से अंत तक अवलोकन किया और आशीर्वचन दिया कि लेखक इसी तरह की उत्कृष्ट रचनाओं का सृजन निकट भविष्य में भी करते रहेंगे, जिससे हमारा देश लाभान्वित होता रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

मां आद्यशक्ति मित्र मंडल की ओर से हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन हुआ

वैशाली सेक्टर 6 में आरडब्ल्यूए कोर कमिटी के सहयोग से हरियाली तीज का भव्य आयोजन किया गया

ईओ कृष्ण कुमार भड़ाना ने लॉयन कम्पनी की तीन बड़ी लापरवाहियां पकड़ी, 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया