ईओ कृष्ण कुमार भड़ाना ने लॉयन कम्पनी की तीन बड़ी लापरवाहियां पकड़ी, 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

ईओ कृष्ण कुमार भड़ाना ने लॉयन कम्पनी की तीन बड़ी लापरवाहियां पकड़ी, 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

# लॉयन कम्पनी को अपने कार्यों के प्रति गम्भीर होने की दी चेतावनी, टेंडर निरस्त कर दर्ज किया जाएगा मुकदमा

कमलेश पांडेय/विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। नगर पालिका परिषद लोनी के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना ने सौंपे गए कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर लॉयन कम्पनी के विरुद्ध 7 लाख रुपये जुर्माना लगाया है। उन्होंने लॉयन कम्पनी को अपने कार्यों के प्रति गम्भीर होने की चेतावनी दी कि आगे लापरवाही मिलने पर टेंडर निरस्त कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। ईओ की इस सख्त कार्रवाई से लोनी नगरपालिका परिषद से जुड़ी कम्पनियों, फर्मों और ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। 

बता दें कि हाल ही में ईओ श्री भड़ाना ने अपना योगदान नगरपालिका परिषद लोनी में दिया है। अपने संक्षिप्त कार्यकाल में उन्होंने पहले लोनी नगरपालिका की समस्याओं को एक एक कर समझा और अब उसके लिए जिम्मेदार लोगों को नापना शुरू कर दिए हैं, ताकि लोनी वासियों को नगरपालिका स्तरीय जनसुविधाएं बिना किसी किंतु-परन्तु के मिलती रहें और लोगों के बीच योगी प्रशासन के सुशासन का इकबाल बना रहे।

इस बारे में पूछे जाने पर ईओ श्री भड़ाना ने बताया कि वर्षाकाल में जल भराव को देखते हुए, पालिका क्षेत्र में पानी की निकासी न होने के कारणों की जाँच करवाने के उपरांत, यह पाया गया कि पानी निकासी के लिए ज़िम्मेवार लॉयन कंपनी द्वारा लगाए गए 18 पंपिंग सेटों में से केवल 2 पंपिंग सेट ही फंक्शनल पाए गए। उन्होंने कहा कि  कम्पनी के इस लापरवाही पूर्ण आपराधिक कृत्य के कारण स्थानीय नागरिकों को न केवल जल भराव से जूझना पड़ रहा है, बल्कि नगरपालिका की छवि भी ख़राब हो रही है। जिसको देखते हुए मेरे द्वारा कंपनी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना अधिरोपित कर चेतावनी जारी की गई है कि यदि आगे यही स्थिति दोहराई जाती रही तो इस आपराधिक कृत्य के लिए कम्पनी पर मुक़दमा दर्ज कराते हुए टेंडर निरस्त कर उसको काली सूची में डाल दिया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि लॉयन कंपनी द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे सफ़ाई कार्य एवं कूड़ा उठान के कार्य का निरीक्षण करने पर पाया गया कि कुल 72 आउटसोर्सिंग सफाईकर्मी, अपने काम पर उपस्थित नहीं हैं, जिससे न केवल कई वार्डों में नालियां बजबजा रही है अपितु कूड़े के ऊँचे ऊँचे ढेर लगे हुए हैं, जो कि अत्यंत ही आपत्तिजनक कृत्य हैं। जिसके लिए उन 72 आउटसोर्सिंग सफ़ाई कर्मचारियों का 
तददिनांक की वेतन कटौती करते हुए, इस लापरवाही पूर्ण कृत्य के लिए, ज़िम्मेवार लॉयन कंपनी पर 1 लाख रुपया का जुर्माना लगाकर चेतावनी जारी की गई है।

वहीं, लॉयन कंपनी द्वारा संचालित पालिका के ट्रैक्टर ट्रॉलियों, जेसीबी मशीनों तथा डोर टू डोर के टिपरो का निरीक्षण करने पर पाया गया कि कूड़ा उठाने के अधिकांश वाहन मेंटेनेंस व सर्विस के अभाव में वाहन डिपो में खड़े हुए हैं। इस बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि उक्त वाहन काफ़ी दिनों से फंक्शनल नहीं हैं, जिस कारण यह तथ्य संज्ञान में आया कि शहर भर में जगह जगह न तो कूड़े का उठान हो रहा है और न ही उसका लैंडफिल साइट में डिस्पोज़ल कराया जा रहा है। इसलिए लॉयन कम्पनी के इस कृत्य को घोर लापरवाही पूर्ण और आपत्तिजनक मानते हुए इस पर 1 लाख रुपया का जुर्माना किया गया तथा चेतावनी दी गई कि एक सप्ताह के अंदर अंदर समस्त वाहन फंक्शनल कर सफ़ाई कार्य में लगाये जाएं, अन्यथा  की स्थिति में कूड़ा उठाने और उसका डिस्पोज़ल करने का वर्क ऑर्डर/टेण्डर निरस्त कर, जमानत धनराशि ज़ब्त करते हुए, लॉयन कंपनी को काली सूची में डाल दिया जाएगा।
इस प्रकार लॉयन कंपनी पर कुल सात लाख रुपये जुर्माना करते हुए चेतावनी जारी की गई है।

याद दिला दें कि एशिया की सबसे बड़ी अवैध कॉलोनी और मलिन बस्ती खोड़ा को चकाचक बनाने का श्रेय श्री भड़ाना को ही जाता है। इसलिए लोनी वासियों को भी उनसे काफी उम्मीद है और इस दिशा में वो पूरी शिद्दत से जुड़े हुए हैं।

फोटोकैप्शन:- कृष्ण कुमार भड़ाना, अधिशासी अधिकारी, लोनी नगरपालिका परिषद।

Comments

Popular posts from this blog

मां आद्यशक्ति मित्र मंडल की ओर से हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन हुआ

वैशाली सेक्टर 6 में आरडब्ल्यूए कोर कमिटी के सहयोग से हरियाली तीज का भव्य आयोजन किया गया