वार्ड नम्बर 87 में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया


वार्ड नम्बर 87 में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया

गाजियाबाद। भारत विकास परिषद, संकल्प शाखा, इंद्रापुरम व वार्ड नम्बर 87 की निगम पार्षदनिर्मला त्यागी के सौजन्य से कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। वैक्सीनेशन कैंप सुबह 10 बजे से 2:00 बजे दोपहर दिन तक इंद्रप्रस्थ चैरिटेबल डिस्पेंसरी, इंद्रापुरम में लगाया गया। 

इस मौके पर बीजेपी नेता सलेक त्यागी ने कहा कि वैक्सीनेशन लगवाने का कार्य सभी के परिवार को कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने के लिए है। इसलिए सभी को वैक्सीन की दूसरी और बूस्टर डोज भी लगाई गई। क्योंकि भारत को कोविड बीमारी मुक्त बनाना ही सरकार का लक्ष्य है

कैम्प में सलेक चंद त्यागी, भारत विकास परिषद इन्द्रापुरम संकल्प शाखा के संरक्षक अनिल भारद्वाज, सचिव जया श्रीवास्तव, अंजना रंजन, मेडिकल स्टाफ करुणा राय, डॉक्टर जी बेन, डॉक्टर कांत, प्रदीप उनयाल ने उपस्थित रहकर सक्रियता के साथ कैंप को सफल बनाया। नवनीत मित्तल, जय नारायण, अनिल जैन, सत्य प्रकाश, अमित शर्मा, ममता तिवारी, तृप्ति त्रिपाठी, पूनम बंसल, अनीता चौहान, अनीता गोयल एवं प्रिया विश्वास का भी सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

मां आद्यशक्ति मित्र मंडल की ओर से हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन हुआ

वैशाली सेक्टर 6 में आरडब्ल्यूए कोर कमिटी के सहयोग से हरियाली तीज का भव्य आयोजन किया गया

ईओ कृष्ण कुमार भड़ाना ने लॉयन कम्पनी की तीन बड़ी लापरवाहियां पकड़ी, 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया