कांग्रेसियों ने तिरंगा को अपने खून से सींचा है: नरेंद्र भारद्वाज

कांग्रेसियों ने तिरंगा को अपने खून से सींचा है: नरेंद्र भारद्वाज

# तिरंगा की कीमत कांग्रेस जानती है: पूर्व महानगर अध्यक्ष

# 2024 में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पीएम बनाने का संकल्प लें कांग्रेस जन, तन-मन-धन से पार्टी के लक्ष्य को पूरा करें: नरेंद्र भारद्वाज

कमलेश पांडेय/विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। महानगर कांग्रेस, गाजियाबाद के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की कीमत कांग्रेस जानती है। कांग्रेसियों ने अपने खून से इसे सींचा है। हमारे लोगों ने देशहित में जो अभूतपूर्व त्याग और बलिदान प्रदर्शित किया है, वैसा उदाहरण अब नहीं मिलता। जो लोग विभिन्न जनसमस्याओं के लिए कांग्रेस को कोसते हैं, वो सूरज को दीपक दिखलाने का दुस्साहस कर रहे हैं। ऐसे लोगों को करारा जवाब देने के लिए ही उन्होंने कांग्रेसियों को संकल्प दिलाया कि वर्ष 2024 में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाना है और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तन-मन-धन से जुट जाना है। 

श्री भारद्वाज 76वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने आवासीय कैम्प कार्यालय, प्रह्लाद गढ़ी, वसुंधरा सेक्टर 16 बी पर जीएचबी फाउंडेशन के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए और हर घर तिरंगा अभियान को मजबूती देते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्र गान जन-गण-मन के सामूहिक गायन के पश्चात उपस्थित कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के समूह को सम्बोधित कर रहे थे। मंच संचालन प्रहलादगढ़ी के पूर्व ग्राम प्रधान इंद्रपाल प्रधान ने किया। इस मौके पर उनकी 8 साल की पौत्री अनन्या भारद्वाज ने भी सभी के साथ मिलकर तिरंगे को सलामी दी।
श्री भारद्वाज ने आगे कहा कि भारत दिन दूना, रात चौगुनी प्रगति करे, इसके लिए आधुनिक भारत के निर्माता और देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, लौह महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी, मिस्टर क्लीन और देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया, लेकिन देश की प्रगति को कभी थमने नहीं दिया। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश में जिन दूरदर्शी नीतियों को बढ़ावा दिया, परवर्ती सरकारों ने उसकी सिर्फ नकल की। चूंकि नकल के लिए भी अक्ल की जरूरत होती है, जो गैर कांग्रेसी सरकारों में कभी नहीं रही। इसलिए जनता तबाह रही और मोरारजी देसाई से नरेंद्र मोदी तक इधर उधर की बातें कर कांग्रेस को दोष देते रहे। उन्हें क्या पता कि ये आजादी ऐसे ही नहीं मिली है, बल्कि कांग्रेसियों ने हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूमा था। जिन्होंने अंग्रेजों का दौर नहीं देखा है, उनको यह पता होना चाहिए कि जब उनका हंटर बरसता था तो हमारे नौजवानों पर कहर बरपता था।फिर भी हमारे अमर शहीद सेनानी और स्वतंत्रता सेनानी ने जंगलों में अपना समय बिताया, बिना खाना-पानी के रहे, लेकिन देश को आजाद कराकर ही दम लिये। वास्तव में ऐसे शहीद अब देखने को नहीं मिलते। 

इस मौके पर पूर्व मेयर प्रत्याशी विजय चौधरी ने अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि "आओ झुककर सलाम करें उन्हें, जिनकी जिंदगी में ये मुकाम आया, किस कदर खुशनसीब थे वो लोग, जिनका लहू भारत के काम आया।"

वहीं, विभिन्न कांग्रेस नेताओं ने अपनी सामूहिक शक्ति प्रदर्शित करने का आह्वान करते हुए कहा कि अब अंग्रेजों की जगह सामंतवादी विचारधारा से लड़ाई छिड़ी हुई है। बीते 8 सालों में देश पूंजीवादियों की गिरफ्त में जा चुका है, जिसके दुष्प्रभाव से आम लोगों को बचाने के लिए कांग्रेस जनों को मुखर होना होगा। सुरसा की मुख की तरह बढ़ती  महंगाई को थामना होगा, सामाजिक सद्भावना पैदा करना होगा, तभी हमलोग खुली हवा में सांस ले सकते हैं।

इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं में मनोज भारद्वाज, सुशील उपाध्याय, अनूप चौधरी, महेश भारद्वाज, मनिंद्र सिंह बिल्ला,  महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूजा मेहता, एससी-एसटी अध्यक्ष प्रेमी, ओबीसी अध्यक्ष सलीम सैफी, पूर्व पार्षद प्रत्याशी सुनीता चौधरी, अमित यादव, विकास खारी, कपिल यादव, जितेंद्र गौड़, डॉ जफीर आलम, संदीप भाटी, अरविंद गौतम, महकार सिंह, हाजी साबिर, सिराजुद्दीन सैफी, आशा राम प्रजापति, सचिन चौधरी, राकेश, विजय पाल चौधरी, देवेंद्र भारद्वाज, सीताराम, उमा देवी, इमरान, यूनुस सैफी, निजामउद्दीन अल्वी, सलीम लोनी, जरीफ, रविंद्र गोस्वामी, फिरोज इदरीसी, सीताराम, रईस उद्दीन, विनीत अजवानी आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मां आद्यशक्ति मित्र मंडल की ओर से हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन हुआ

वैशाली सेक्टर 6 में आरडब्ल्यूए कोर कमिटी के सहयोग से हरियाली तीज का भव्य आयोजन किया गया

ईओ कृष्ण कुमार भड़ाना ने लॉयन कम्पनी की तीन बड़ी लापरवाहियां पकड़ी, 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया