भारत जोड़ो यात्रा के लिए आंध्र प्रदेश की प्रभारी बनाई गई डॉली शर्मा


भारत जोड़ो यात्रा के लिए आंध्र प्रदेश की प्रभारी बनाई गई डॉली शर्मा

गाजियाबाद। उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता और गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी डॉली शर्मा को भारत जोड़ो यात्रा के सफल संचालन के लिए आंध्र प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस बात की जानकारी एआईसीसी सदस्य, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने अपने कार्यालय द्वारा जारी एक परिपत्र में दी है। उन्होंने लिखा है कि संबंधित राज्यों में भारत जोड़ी यात्रा की मीडिया गतिविधियों के समन्वय के लिए आपकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई है, जहां से यह ऐतिहासिक यात्रा प्रारम्भ की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा एक घटना नहीं है, बल्कि जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को एक साथ लाने के लिए एक आंदोलन है, जो आज देश में व्याप्त कई बुराइयों के खिलाफ है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि पार्टी और नेतृत्व को आपसे बहुत उम्मीदें और अपार विश्वास है। इसलिए आप भारत के लोगों के बीच यात्रा की भावना का प्रचार करें। गौरतलब है कि डॉली शर्मा के साथ पंखुड़ी पाठक और इंशान त्यागी को भी समन्वयक पद की जिम्मेदारी दी है।

Comments

Popular posts from this blog

मां आद्यशक्ति मित्र मंडल की ओर से हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन हुआ

वैशाली सेक्टर 6 में आरडब्ल्यूए कोर कमिटी के सहयोग से हरियाली तीज का भव्य आयोजन किया गया

ईओ कृष्ण कुमार भड़ाना ने लॉयन कम्पनी की तीन बड़ी लापरवाहियां पकड़ी, 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया