जनकल्याण के ऐसे कई आयोजन करती रहती है उत्तराखंड धरोहर समिति

जनकल्याण के ऐसे कई आयोजन करती रहती है उत्तराखंड धरोहर समिति 

गाजियाबाद। संपूर्ण भारतवर्ष आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहा है। इस उपलक्ष्य में सोमवार को वैशाली सेक्टर 5 कंपोजिट स्कूल में नि:शुल्क वैक्सीन कैंप उत्तराखंड धरोहर समिति के तत्वधान में लगाया गया। कैंप में वैक्सीन लगवाने का लाभ बड़ी संख्या में लोगों ने लिया। संस्था ने लगभग 450 लोगों को वैक्सीन लगवाने का कार्य किया। यह संस्था काफी समय से जनकल्याण के कार्यों में उपस्थिति दर्ज कराती रही है। 

उत्तराखंड धरोहर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने कहा, हमारे स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि भाजपा नेता  राजकुमार सिंह वैक्सीनेशन कैंप में मुख्य रूप से सहयोगी रहे। हमारी संस्था के सभी पदाधिकारियों ने इस नि:शुल्क वैक्सीनेशन कैंप को सफल बनाने के लिए बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। डॉ रितु वर्मा और उनकी टीम का व्यवहार वैक्सीन कराने आए तमाम लोगों के साथ तथा आयोजकों के साथ मिलनसारिता भरा था। हमने डॉक्टर की टीम का पुष्प माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। 

इस अवसर पर पदाधिकारीगण अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष संदीप मिश्रा, महासचिव मदन विष्ट, सचिव मनोज जुयाल, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह, चंदन सिंह, मोहन सिंह बोरा, खीम सिंह, प्रताप विष्ट,  हेमंत भाकुनी, राजेद्र मेहरा, जयपाल रावत, किशन सिंह चीलवाल, भरत मणि ध्यानी, गिरीश पाडे, इंदू नौटियाल, सविता गूसाई, रजनी डोभाल, अंजलि जुयाल, प्रेमा नेगी, मंजू मिश्रा, सुनिता रावत, अंजू बिष्ट, सावित्री, ममता परिहार, वंसती चिलवाल, यशोदा जोशी आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मां आद्यशक्ति मित्र मंडल की ओर से हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन हुआ

वैशाली सेक्टर 6 में आरडब्ल्यूए कोर कमिटी के सहयोग से हरियाली तीज का भव्य आयोजन किया गया

ईओ कृष्ण कुमार भड़ाना ने लॉयन कम्पनी की तीन बड़ी लापरवाहियां पकड़ी, 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया